ऐसे बच सकते हैं ऑनलाइन ट्रैकिंग से

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, PA

आप ऑनलाइन कहाँ जाते हैं, किस वेबसाइट पर क्या देखते हैं और क्या जानकारी उस वेबसाइट को देते हैं, इस सबकी जानकारी रखी जाती है.

ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर हर मिनट आप पर नज़र रखते हैं, लेकिन इनसे बचने का एक और तरीक़ा अब आपके पास है.

इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन या ईईएफ़ ने क्रोम और फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के लिए एक एक्सटेंशन लॉन्च किया है.

ऑनलाइन आदतों पर नज़र

सुपर कुकीज़ और ब्राउज़र फिंगरप्रिंटिंग, जिसकी मदद से कंपनियां आपकी ऑनलाइन आदतों पर नज़र रखती हैं, ये एक्सटेंशन उसे ब्लॉक करने का काम करता है.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Thinkstock

सभी तरह की वेबसाइट्स ऐसी कुकीज़ और फिंगरप्रिंटिंग कंपनियों से मदद लेती हैं. इसको इनस्टॉल करने के बाद आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नज़र रखना मुश्किल होगा.

प्राइवेसी बैजर नाम के इस एक्सटेंशन की घोषणा के बाद इस साल मई में टेस्टिंग की गई थी. तब से ढाई लाख लोगों ने इसे ऑनलाइन डाउनलोड करके चेक किया है और वो नतीजों से संतुष्ट हैं.

अगर आपने अपने ब्राउज़र में 'डू नॉट ट्रैक' के विकल्प को चुना हुआ है तो ये उसके साथ भी काम करता है.

अपने क्रोम और फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के लिए अगर आप प्राइवेसी बैजर डाउनलोड करना चाहें तो आप यहां से www.eff.org/privacybadger डाउनलोड कर सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>