विंडोज़-10 मिल सकता है मुफ़्त

विंडोज़ 10

इमेज स्रोत, AP

अगर आप विंडोज़-7 या विंडोज़-8 इस्तेमाल कर रहे हैं और आप ये सॉफ़्टवेयर फ़्री चाहते हैं तो यह संभव है.

माइक्रोसॉफ़्ट ने ये घोषणा की है कि विंडोज़-7 या विंडोज़-8 इस्तेमाल करने वालों के लिए एक साल का अपग्रेड मुफ्त में दिया जाएगा.

माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़-10 के इनसाइडर प्रिव्यू प्रोग्राम में जो भी शामिल हैं उन्हें विंडोज़-10 मुफ्त में दिया जाएगा. विंडोज़ इनसाइडर प्रोग्राम के प्रमुख गाबे ऑल ने इसकी घोषणा एक <link type="page"><caption> ब्लॉग</caption><url href="https://blogs.windows.com/bloggingwindows/2015/06/19/upcoming-changes-to-windows-10-insider-preview-builds/" platform="highweb"/></link> में की है.

अगर आप विंडोज़-10 की मुफ्त कॉपी चाहते हैं तो आपको इस कार्यक्रम में शामिल होना पड़ेगा.

शामिल होने के लिए यहाँ <link type="page"><caption> रजिस्टर करें</caption><url href="https://insider.windows.com" platform="highweb"/></link> और उसके बाद जो जानकारी दी गई है उसको फॉलो करें ताकि आप माइक्रोसॉफ़्ट के साथ काम कर सकें.

विंडोज 10

इमेज स्रोत, Getty

इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए बग़ैर आप फ़्री अपग्रेड नहीं ले पाएंगे, आपको विंडोज़-10 के होम या प्रो-इनसाइडर रिव्यू प्रोग्राम में शामिल होना होगा.

विंडोज़-10 जुलाई के अंत में बाज़ार में आएगा.

विंडोज़-95 की सफलता के बाद माइक्रोसॉफ़्ट ने सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करने वालों के बीच अभी तक उस तरह की सफलता नहीं देखी है.

घर-घर इंटरनेट आ जाने के बाद विंडोज़ का डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर अब थोड़ा फीका पड़ गया है. माइक्रोसॉफ़्ट की अब कोशिश है कि कंपनी के वैसे ही दिन वापस आ जाएं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>