विंडोज फ़ोन पर होगी फ़ेसबुक को दिक्कत

मार्क ज़करबर्ग फ़ेसबुक के लोगो के सामने

इमेज स्रोत, Reuters

फ़ेसबुक ने अपने सॉफ़्टवेयर में कुछ बदलाव किए हैं जिनके कारण विंडोज फ़ोन पर अब फ़ेसबुक के कुछ फीचर काम नहीं करेंगे.

माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि फ़ेसबुक ने जो बदलाव किए हैं वह उसके विंडोज़ फ़ोन के लिए ठीक नहीं हैं.

विंडोज़ फ़ोन पर फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वाले माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक में खुद ही जुड़ जाते हैं और दोनों एक दूसरे से sync हो जाते हैं.

विंडोज फ़ोन से लिए फ़ोटो या फिर माइक्रोसॉफ़्ट के OneDrive में रखे फ़ोटो को फ़ेसबुक पर शेयर करना भी आसान होता है.

लेकिन अब बदलाव के बाद ऐसी सुविधाएँ विंडोज़ फ़ोन वालों को नहीं मिलेगी.

कैलेंडर, फ़ोटो, OneDrive, आउटलुक, कॉन्टेक्ट्स, मूवी मेकर - विंडोज़ फ़ोन 7, विंडोज़ फ़ोन 8 और 8.1 में परेशानियाँ आएँगी.

फ़ोटो शेयर में दिक्कत

नोकिया का विंडो स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, AP

जो लोग इन्हें फ़िलहाल इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें अपने फ़ोटो शेयर करने या कैलेंडर अपडेट करने में दिक्कत होगी.

जो लोग माइक्रोसॉफ़्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन अपने ऑफ़िस के काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें काफ़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि ऑफ़िस 365 आउटलुक वेब ऐप भी नहीं काम करेगा.

दुनिया भर में करीब तीन फ़ीसदी स्मार्टफ़ोन वाले लोग विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल के लिए सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड है जिसे करीब 70 फ़ीसदी लोग इस्तेमाल करते हैं.

मोबाइल के लिए माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज-10 जल्दी ही लॉन्च करने वाला है इसीलिए वो अपने ग्राहकों को इस दिक्कत के बारे में बता देना चाहता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>