फ़ेसबुक मैसेंजर से करिए पैसों का लेन-देन

इमेज स्रोत, Reuters

अब फ़ेसबुक मैसेंजर के ज़रिए आप किसी फ़ेसबुक फ्रेंड से लेन देन कर सकते हैं.

भारत में अभी ये सुविधा नहीं दी गई है, फ़ेसबुक ने ये सुविधा कुछ गिने-चुने देशों में दी है.

भारत में एयरटेल और वोडाफ़ोन जैसी कंपनियाँ देश में <link type="page"><caption> मनी ट्रांसफ़र</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/03/150321_facebook_chat_money_md.shtml" platform="highweb"/></link> की सुविधा देती हैं. तो अगर फ़ेसबुक ने भारत में मैसेंजर मनी ट्रांसफ़र शुरू किया तो इन टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी.

भारत में मनी ट्रांसफर करने की किसी भी स्कीम के लिए रिज़र्व बैंक की इजाजत ज़रूरी है और फ़ेसबुक को रिज़र्व बैंक से स्वीकृति लेनी होगी.

इमेज स्रोत, AFP

मोबाइल फ़ोन कंपनियाँ इस बाज़ार पर अपनी नज़रें गड़ाए हुए हैं क्योंकि ये तेज़ी से बढ़ता बाज़ार है.

यहां करोड़ो लोग मोबाइल फ़ोन के ज़रिेए ई-बैंकिंग से लेकर सोशल नेटवर्क और ई-कॉमर्स सब कुछ इस्तेमाल कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>