फ़ेसबुक ने हटाया अश्लील संदेश का बोल्ड जवाब

प्रेरणा प्रथम सिंह

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

फ़ेसबुक ने दिल्ली की छात्रा की वो पोस्ट हटा दी है जिसमें उन्होंने एक अश्लील संदेश का करारा जवाब दिया था और उसका स्क्रीनशाट पोस्ट किया था.

फ़ेसबुक पर <link type="page"><caption> वॉयरल हुआ अश्लील संदेश का बोल्ड जवाब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/05/150517_facebook_response_goes_viral_dil" platform="highweb"/></link> 7000 से ज़्यादा लोगों ने शेयर किया था और मीडिया में भी इसे लेकर ख़ासी चर्चा हुई थी.

फ़ेसबुक ने अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए ऐसा किया है. सोमवार शाम को छात्रा प्रेरणा प्रथम सिंह के प्रोफ़ाइल से ये पोस्ट हट गई.

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, BBC World Service

न्यूडिटी का सवाल

फ़ेसबुक का तर्क़ है कि यह 'न्यूडिटी' (नग्नता) को लेकर उसकी गाइडलाइंस का उल्लंघन है.

इस पर प्रेरणा का कहना है, "मैं इससे हतप्रभ हूँ. किसी ने मेरी पोस्ट रिपोर्ट की और उसे फ़ेसबुक ने हटा दिया. जबकि उसमें एक शब्द को छोड़कर कुछ भी ऐसा नहीं था जिसे अश्लील माना जाए. नग्नता तो उसमें थी ही नहीं."

वे कहती हैं, "ये फ़ेसबुक को ही देखना चाहिए कि उसके कम्यूनिटी स्टेंडर्ड के तहत कैसा कॉंटेंट हटाया जा रहा है."

फ़ेसबुक रिपोर्ट

इमेज स्रोत, BBC World Service

दरअसल प्रेरणा की पोस्ट की भी किसी यूज़र ने फ़ेसबुक को शिकायत की होगी, जिसका संज्ञान लेते हुए फ़ेसबुक ने ये कदम उठाया है.

पुलिस ने शिकायत दर्ज की

इस मामले में प्रेरणा ने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ कराई है.

साइबर अपराध क़ानून और आईपीसी की धाराओं के तहत दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

प्रेरणा का कहना है कि जिस व्यक्ति ने उन्हें यह संदेश भेजा था वह उनकी फ़्रेंडलिस्ट में तो था लेकिन वो उसे निजी तौर पर नहीं जानती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>