आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है: सालेम

इमेज स्रोत, Ashwin aghor

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

अबू सालेम ने विशेष टाडा अदालत में हलफ़नामा दायर कर जेल अधीक्षक हीरालाल जाधव पर मानसिक दाबाव डालकर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

सालेम मुंबई से सटे तलोजा कारागार में बंद है.

सालेम की वकील सबा कुरैशी ने बीबीसी को बताया, "जेल प्रशासन ने 15 जुलाई को टाडा अदालत में सालेम के ख़िलाफ़ जेल में दुर्व्यवहार और अनुशासनहीनता की शिकायत दर्ज की थी. उसके जवाब में हमने शुक्रवार को अदालत में हलफ़नामा दायर किया है. जब से नए कारागार अधीक्षक ने कमान संभाली है, तबसे सालेम पर मानसिक दबाव डाला जा रहा है."

इस हलफ़नामे पर प्रतिक्रिया लेने के लिए महाराष्ट्र की डीआईजी (कारा) मीरा बोरवनकर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी.

कुरैशी के अनुसार हाल ही में सालेम को जिस अंडा सेल में रखा गया है, उसके बाहर दो सिपाही तैनात किए गए हैं जो 24 घंटे सालेम पर नजर रखते हैं और उनके पूरे कपड़े उतार कर तलाशी ली जाती है.

आरोप

अबू सालेम ने हलफ़नामें में कई आरोप लगाए हैं.

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, अबू सालेम ने हलफ़नामें में कई आरोप लगाए हैं.

अबू सालेम पर 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में शामिल होने को लेकर मुबंई की टाडा अदालत में सुनवाई चल रही है. जाली पार्सपोर्ट रखने के मामले में सालेम को दोषी पाया गया था.

सालेम की वकील कुरैशी ने बताया कि ऐसी ही एक तलाशी के दौरान कारागार अधीक्षक को सालेम के जीवन पर लिखी किताब 'माय नेम इज़ अबू सालेम' मिली.

इस हलफ़नामे में कहा गया है कि कारागार अधीक्षक ने सालेम से कहा, ''तू किताबी डॉन है मगर मैं तो असल का डॉन हूँ. तेरा वह हाल करूँगा कि तू पागल हो जाएगा या आत्महत्या कर लेगा. इसीलिए दो हवालदार मैंने तेरे बैरक में रखे है ताकि तू हमेशा दबाव में रहे और एक दिन खुद ही आत्महत्या कर ले.''

सबा कुरैशी ने बताया कि जेल प्रशासन के इस बर्ताव की वजह से साफ़ ज़ाहिर है कि तलोजा कारागार में अबू सालेम की जान को गंभीर ख़तरा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>