शाहरुख के वानखेड़े जाने पर लगी रोक हटी

कोलकाता नाइटराईडर्स के मालिक और फ़िल्म स्टार शाहरुख खान पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर लगी रोक हटा ली गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन की प्रबंध समिति ने रविवार को हुई बैठक में तक़रीबन पांच साल पहले लगे प्रतिबंध को हटाने का फ़ैसला किया.
गार्ड से बदसलूकी

सुरक्षा गार्ड से बदसलूकी करने और प्रतिबंधित इलाक़े में ज़बरन दाखिल होने की कोशिश के बाद एमसीए ने शाहरुख पर स्टेडियम में दाखिल होने पर 2017 तक के लिए रोक लगा दी थी.
यह घटना मई 2012 की है. उस दिन वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में कोलकाता नाइटराईडर्स ने मुंबई इंडियन्स को हराया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








