काला धन बाहर भेजने वालों में भारत चौथा बड़ा देश

इमेज स्रोत, AP
हाल ही में दिल्ली के अख़बारों में लंदन की टेम्स नदी के किनारे स्थित महंगे फ्लैटों की बिक्री के लिए विज्ञापन छपे थे.
लेकिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने लंदन में महंगी प्रापर्टी की ख़रीद फ़रोख़्त में कालेधन के शामिल होने पर चिंता ज़ाहिर की है.
ग़ैरक़ानूनी धन से संपत्ति की ख़रीद फ़रोख़्त से लंदन में घर के दाम आसमान छूने लगे हैं और घरेलू ख़रीदारों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
दुनिया भर में काले धन पर ग्लोबल फ़ाइनेंशियल इंटीग्रिटी संस्था नज़र रखती है. भारत दुनिया में उन देशों में चौथे नंबर पर हैं जहाँ से लोग टेक्स बचाने के लिए काला धन बाहर भेजते हैं.
इस संस्था के मुताबिक सबसे ज़्यादा कालाधन चीन, फिर रूस और तीसरे नंबर पर मेक्सिको से बाहर जाता है.
एक नज़र बाहर भेजे जाने वाले कालेधन पर-

इमेज स्रोत, Other

इमेज स्रोत, Other

इमेज स्रोत, Other

इमेज स्रोत, Other

इमेज स्रोत, Other
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









