आरके पचौरी को टेरी से हटाया गया

आरके पचौरी

यौन शोषण के आरोपों में घिरे जाने-माने पर्यावरणविद् आरके पचौरी को द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) प्रमुख के पद से हटा दिया गया है.

उनकी जगह अजय माथुर को टेरी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है.

अजय माथुर इस समय सरकारी संस्था 'ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफ़िशियंसी' के प्रमुख हैं.

पचौरी पर टेरी में ही काम कर चुकी महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले में पचौरी ज़मानत पर हैं.

आरोप

यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद पचौरी ने फ़रवरी में संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, लेकिन उन्होंने टेरी से इस्तीफ़ा नहीं दिया था.

rk_pachauri

इमेज स्रोत, Reuters

पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा था कि इस मामले के सामने आने के बाद एक और महिला सामने आई है जिसने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पचौरी लगातार इन सभी आरोपों को ग़लत बताते रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>