पचौरी को मिली अग्रिम ज़मानत

आरके पचौरी

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे नोबेल पुरस्कार विजेता आरके पचौरी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है.

पचौरी के वकील आशीष भान ने बयान जारी कर कहा है कि ''हम बहुत ख़ुश हैं कि अदालत ने हमें प्रथम दृष्टया मामले को देखा और अग्रिम ज़मानत दे दी.

अदालत ने ये भी निर्देश दिए हैं कि ''पचौरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की ज़रूरत नहीं है. अदालत की लगाई गईं सभी शर्ते सामान्य और नियमित हैं जिन्हें मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए लगाया गया है.''

पर्यावरणविद आरके पचौरी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

पचौरी पर दिल्ली के ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) में काम कर चुकी एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

आरके पचौरी

इमेज स्रोत, AFP

पीड़िता की वकील ने कहा है कि इससे पहले भी पचौरी पर उत्पीड़न का आरोप लग चुका है.

74 साल के पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता की वकील वृंदा ग्रोवर ने मामले में एफ़आईआर दर्ज होने का हवाला देकर अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद एक और महिला सामने आई है जिसने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पचौरी लगातार इन सभी आरोपों को ग़लत बताते रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)