जलवायु परिवर्तन परिषद से पचौरी का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Reuters
पर्यावरणविद् आरके पचौरी ने प्रधानमंत्री की जलवायु परिवर्तन परिषद से इस्तीफा दे दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.
हाल ही में दिल्ली के ऊर्जा और शोध संस्थान (टेरी) में काम कर चुकी एक महिला कर्मचारी ने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
पचौरी लगातार इन सभी आरोपों को ग़लत बताते रहे हैं.
पचौरी ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल (आईपीसीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








