आज़ाद का जन्मदिन, पर फोटो भगत सिंह की

इमेज स्रोत, Dr Raman Singh Facebook
सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता सेनानियों को जन्मदिन की शुभकामना देने की होड़ में नेता ये भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं कि वो किसकी फोटो लगा रहे हैं और किसे याद कर रहे हैं.
आज चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती है और इस अवसर पर उनकी ग़लत फोटो लगाने का श्रेय कांग्रेस और बीजेपी के दोनों नेताओं को जाता है.
दिन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आधिकारिक फेसबुक से चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर जो फोटो जारी हुई वो उसमें तस्वीर भगत सिंह की लगी हुई थी.

इमेज स्रोत, raman singh facebook
कमेंट में कई लोगों ने इस ग़लती को उजागर किया जिसके बाद पोस्ट हटा दी गई और अब उस पन्ने पर ये फोटो है.
कांग्रेस भी पीछे नहीं
कांग्रेस पार्टी भला पीछे कैसे रहती. पार्टी के नेता अजय माकन ने भी फेसबुक पर चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर संदेश तो दिया लेकिन फोटो उन्होंने भी भगत सिंह की ही लगाई.
ख़बर लिखे जाने तक अजय माकन के आधिकारिक फेसबुक पर चंद्रशेखर की जयंती संदेश में फोटो भगत सिंह की लगी हुई है.

इमेज स्रोत, Ajay Maken Facebook
पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया है कि ये फोटो भगत सिंह की है. एक घंटे से भी अधिक समय तक ये पोस्ट अजय माकन के फेसबुक पन्ने पर लगी हुई है.
देखना है कि कब सोशल मीडिया मैनेजरों की नज़र जाती है और ये ग़लती ठीक होती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













