यात्रा पर निकले सिंगल्स के लिए ख़ास ऐप

ऐप वांडर

इमेज स्रोत, HEYWANDER

यदि आप कुंवारे हैं और अकेले घूमने फिरने या दूर देश की यात्रा पर निकले हैं तो चिंता करने की कई बात नहीं है.

आपकी दिक्क़तों को समझ कर सिंगापुर की उद्यमी क्रिस्टल चू ने एक ऐप बनाया है. इस ऐप का नाम है, 'वांडर'.

आसान ऐप

सिंगल्स का यात्रा ऐप 'वांडर'

इमेज स्रोत, BBC World Service

यह ऐप यात्रा कर रहे एक सिंगल व्यक्ति को दूसरे सिंगल व्यक्ति के बारे में बताता है.

इसका तरीका भी निहायत ही सीधा है. आपको यह बताना होता है कि कहां जा रहे हैं, वांडर ऐप आपको उन लोगों के बारे में बताता है जो सिंगल हैं और उसी जगह की यात्रा पर निकले हुए हैं.

यात्रा पर निकले सिंगल अपने जैसे दूसरे लोगों से संपर्क कर यात्रा को बेहतर ढंग से प्लान कर सकते हैं.

वर्जन टू पर काम शुरू

क्रिस्टल चू, उद्यमी, वांडर

इमेज स्रोत, BBC World Service

चू ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “यह पूरी तरह सिंगल्स को ख्याल में रख कर बनाया गया है. इससे आप आसानी से यात्रा तय कर सकते है, अपनी रुचियों के मुसाफ़िरों से संपर्क कर सकते हैं और दोस्ती भी हो सकती है.”

वे इस ऐप को मिल रहे शुरुआती रेस्पांस से काफ़ी उत्साहित हैं.

वे कहती हैं, “मैं इस ऐप को मिले रेस्पांस से काफ़ी खुश हैं. हम तो इसके वर्जन टू पर भी काम कर चुके हैं. वह इससे भी बेहतर होगा.”

यह उनका स्टार्ट अप है. वे कहते हैं, "सिंगापुर में स्टार्ट अप की बहुत ही अच्छी संभावनाएं हैं. हमने क्राउड फंडिंग का सहारा लिया और उसक बल पर ही हम इस ऐप के लिए पैसे की व्यवस्था कर पाए."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>