एक गांव जहां हर कोई है पेंटर

जनगढ़ सिंह श्याम

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

इमेज कैप्शन, साल 1989 में जनगढ़ सिंह श्याम पेरिस के पोम्पिडो सेंटर में अपनी पेंटिंग के साथ.
    • Author, प्रकाश हतवलने
    • पदनाम, फ़ोटो पत्रकार

मध्यप्रदेश के डिंडोरी ज़िले के आदिवासी गांव पतनगढ़ को गोंड कला के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है.

एक हज़ार आबादी वाले इस गांव का लगभग हर वयस्क एक कलाकार है. इस गांव के कई पेंटर चित्र-प्रदर्शनी के सिलसिले में भारत और बाहर के कई देशों की यात्रा कर चुके हैं.

जनगढ़ सिंह श्याम की पेंटिंग

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

इस सबकी शुरुआत हुई जनगढ़ सिंह श्याम से जिन्हें जे स्वामीनाथन ने ढूंढ निकाला था.

स्वामीनाथन 1980 के दशक की शुरुआत में आदिवासी कला को मुख्यधारा में ले आने के प्रयास के तहत मध्यप्रदेश के गांवों की यात्रा पर थे.

वी विश्वनाथन और जनगढ़ सिंह श्याम

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

इमेज कैप्शन, पेरिस में वी विश्वनाथन के साथ उनके आवास में मुलाकात करते जनगढ़ सिंह श्याम.

दुर्भाग्य से श्याम ने 39 साल की अवस्था में जापान में आत्महत्या कर ली थी.

आज उनके काम की क़ीमत करीब 10 लाख रुपए के बराबर की है. यह भारत में किसी भी आदिवासी कलाकार के लिए सबसे बड़ी क़ीमत है.

जनगढ़ सिंह श्याम

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

इमेज कैप्शन, पेरिस में दिग्गज कलाकारों के साथ जनगढ़ सिंह श्याम.

लेकिन श्याम की सफलता ने कलाकारों की एक पूरी पीढ़ी को जन्म दिया है.

इसमें रामसिंह उर्वेती, दुर्गा बाई, नानकुसीआ श्याम और इनके जैसे दूसरे कई कलाकार शामिल है जिन्होंने इस कला की परंपरा को ज़िंदा रखा है.

जनगढ़ सिंह श्याम

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

इन्होंने दूसरों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया है कि वे मजदूरी छोड़ कला से अपनी रोजी-रोटी कमाएं.

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

आज पतनगढ़ की अर्थव्यवस्था पर पूरी तरह से पेंटिंग्स पर टिकी हुई है. और यह पूर्वी मध्यप्रदेश के गरीब देहाती इलाके में एक संपन्न गांव है.

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

1989 में श्याम ने अपनी पेंटिंग 'मैजेशियन ऑफ़ द अर्थ' को पेरिस में दिग्गज पश्चिमी कलाकारों के साथ पोम्पिडो सेंटर में प्रदर्शित किया था.

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

जनगढ़ श्याम का जन्म 1962 में हुआ था और उन्होंने अपना बचपन मध्यप्रदेश के मंडला जंगलों में बिताया था.

फिर उन्हें भारत भवन के रूपांकर म्यूजियम के निदेशक जे स्वामीनाथन भोपाल ले आए और उनका परिचय मुख्यधारा की आधुनिक कलाजगत से कराया.

जनगढ़ सिंह श्याम

इमेज स्रोत, PRAKASH HATVALNE

इमेज कैप्शन, जनगढ़ सिंह श्याम की पत्नी जापानी श्याम, बेटी नानकुशिआ और बेटा मयंक श्याम.

3 जुलाई को जनगढ़ सिंह श्याम की पुण्यतिथि है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>