देखिए आदिवासी कलाकारों के हुनर...

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, गोंड आदिवासी समुदाय से आए राम सिंह उर्वेती की यह गोंड पेंटिंग.
    • Author, प्रकाश
    • पदनाम, फ़ोटोपत्रकार

आदिवासी समुदायों में लोक कलाओं की एक शानदार परम्परा रही है. देश के विभिन्न क्षेत्रों की कलाएं अपने इलाक़े के नाम पर जानी जाती हैं.

आदिवासी कला

इमेज स्रोत, Other

इस कला को और निखारने के लिए भोपाल में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आदिवासी कलाकारों की एक वर्कशॉप आयोजित की गई.

ललित कला अकादमी, नई दिल्ली और भारत भवन, भोपाल के सहयोग से आयोजित इस वर्कशॉप में देश के कोने-कोने से आदिवासी कलाकारों ने हिस्सा लिया.

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप

इमेज स्रोत, Other

वर्ली आर्ट महाराष्ट्र की एक ख़ूबसूरत पेंटिंग विधा है. शिविर के दौरान तैयार किया गया वर्ली आर्ट का एक नमूना.

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप

इमेज स्रोत, Other

ये हैं पार्वती बाई. वो छत्तीसगढ़ के सरगुजा से आई हैं. इन कलाकृतियों में आदिवासी संस्कृति की झलक साफ देखी जा सकती है.

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप

इमेज स्रोत, Other

शिविर में पेंटिंग बनाने वाले कलाकारों के अलावा मूर्तिकार, पॉटर और धातु की तरह-तरह की कलाकृतियां बनाने वाले कलाकार भी आए हुए थे.

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप

इमेज स्रोत, Other

आदिवासी पेंटिंग की एक ख़ास बात होती है प्रकृति के साथ जुड़ाव. इसके अलावा पेंटिंग में डिटेलिंग पर बहुत बारीक़ काम किया जाता है.

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप

इमेज स्रोत, Other

छत्तीसगढ़ के बस्तर से आए कलाकार लकड़ी पर आकृति उकेरते हुए.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय मुख्य रूप से अदिवासी और लोक कलाओं के संरक्षण और प्रोत्साहन का काम करता है.

कभी-कभी इन कलाकारों का संग्रहालय तक पहुंचना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में संग्रहालय के कर्मचारी कलाकार के घर जाकर ख़ास कला विधि को संरक्षित करने का प्रयास करते हैं.

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप

इमेज स्रोत, Other

शंकर लाल एक कलाकृति को अंतिम रूप देते हुए. यह पारंपरिक ढोकरा आर्ट का एक नमूना है.

ट्राइबल आर्ट वर्कशॉप, भोपाल

इमेज स्रोत, Other

इस वर्कशॉप में तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, केरल, आंध्र प्रदेश, हिमांचल प्रदेश, कर्नाटक, मिज़ोरम, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कलाकार शामिल हुए.

आदिवासी कलाकार भूरी बाई

इमेज स्रोत, Other

ये हैं मध्य प्रदेश की मशहूर आदिवासी पेंटर भूरी बाई वर्कशॉप में अपने सधे हाथों से कैनवस पर रंग भरती हुईं.

(सभी तस्वीरेंः फ़ोटो पत्रकार प्रकाश)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>