दिल पर है राज तुम्हारा...

इमेज स्रोत, CHOUPETTE THAMES AND HUDSON
- Author, फ़िओना मैक्डोनल्ड
- पदनाम, बीबीसी कल्चर
कलाकारों के रंगीन और प्यार भरे किस्सों से तो अख़बार और पत्रिकाएं पटी ही रहती हैं.
लेकिन लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इन कलाकारों के दिलों में कौन बसता है. आइए डालते हैं एक नज़र
कार्ल लेगरफेल्ड
जर्मनी के मशहूर फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को सियामी बिल्ली चोपेट से प्यार है.
वह कहते हैं, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी इस तरह एक बिल्ली के प्यार में पड़ जाऊंगा."
यह बिल्ली उन्हें 2011 में मॉडल बापतिस्ते ने दी थी. ये ख़ास बिल्ली चोपेट भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है.
वो प्राइवेट जेट में सफर करती है, ट्विटर पर उसका अपना अकाउंट है और उसके हज़ारों फॉलोअर्स भी हैं.
पाब्लो पिकासो

इमेज स्रोत, MARC RIBOUD AND MAGNUM PHOTOS
स्पेन के मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो को अपने छोटे से कुत्ते से बहुत प्यार था.
पिकासो का कुत्ता लंप उनके जीवन का इतना अहम हिस्सा बन गया था कि इस कुत्ते के पूर्व मालिक डेविड डगलस ने पिकासो और उनके कुत्ते के रिश्ते पर एक किताब 'पिकासो एंड लंप' लिख डाली.
द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक "पिकासो के पास कई कुत्ते थे, लेकिन सिर्फ़ लंप ही था जिसे वह अपनी बांहों में उठाते थे."
फ्रिदा काहलो

इमेज स्रोत, NICKOLAS MURAY PHOTO ARCHIVES
मैक्सिको की महिला चित्रकार फ्रिदा काहलो पक्षियों और जानवरों से घिरी रहती थीं.
उनके अपने चिड़ियाघर में मकाओ तोता, बंदर, मैक्सिको का बिना बालों वाला कुत्ता, हिरण और एक चील भी शामिल थी.
अर्नेस्ट हेमिंग्वे

इमेज स्रोत, CONDE NEST ARCHIVE AND CORBIS
अमरीका के विख्यात लेखक अर्नेस्ट हेमिंग्वे को बिल्लियों से बेहद प्रेम था.
उनकी भतीजी ने उनके इस बिल्ली प्रेम पर 'हेमिंग्वेज़ कैट' किताब भी लिखी. उन्हें पहली बिल्ली एक जहाज के कप्तान ने दी थी, जिसका नाम स्नोबॉल था.
एल्विस प्रेस्ली

इमेज स्रोत, PICTORIAL PRESS LTD AND ALAMY
'रॉक एंड रोल' किंग के नाम से मशहूर मिसिसिपी के एल्विस प्रेस्ली को भी जानवरों से बहुत प्रेम था.
उन्होंने अपने घर में ही कई जानवर पाल रखे थे जिसमें मुर्गियां, बत्तखें, कुत्ते और बिल्लियां भी शामिल थीं.
यहां तक कि उन्होंने एक गधे को अपने खाली स्वीमिंग पूल में रखा था, जब तक कि वहां की चारदीवारी बनकर तैयार नहीं हो गई.
सल्वाडोर डाली

इमेज स्रोत, KEYSTONE AND GETTY
स्पेन के चित्रकार सल्वाडोर डाली के साथ अक्सर एक बौना तेंदुआ रहता था.
फिर चाहे सल्वाडोर रेस्टोरेंट जा रहे हों या किसी भीड-भाड़ वाली जगह पर. इन जगहों पर अकसर अफ़रा-तफ़री की स्थिति हो जाती थी.
इस पर सल्वाडोर कहा करते, "डाली के ये उत्पात उनकी वैल्यू ही बढाएंगे." हुआ भी यही; डीलरों ने उनके रंगीन चित्रों के दाम बढ़ाकर दोगुने कर दिए.
ऑड्री हेपबर्न

इमेज स्रोत, BETTMANN CORBIS
हॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा ऑड्री हेपबर्न भी फ्रिदा काहलो की राह पर चलीं.
हिरण के बच्चे के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर था. इस हिरण को वे बेबी बोतल से दूध पिलाती थीं.
हिरण भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं था और हेपबर्न के साथ बेवर्ली हिल्स के सुपरमार्केट जाता था और ख़ास तरह से बनाए गए बाथटब में सोता था.
बिली होलीडे

इमेज स्रोत, ALAMY
अमरीका की मशहूर जैज़ गायिका बिली होलीडे को भी जानवरों से बेहद लगाव था.
उनके पिता ने उन्हें नहीं अपनाया और उनकी मां यौनकर्मी थी.
बारह साल की उम्र में पड़ोसी ने उनके साथ बलात्कार किया और बाद में वह ड्रग्स और शराब की आदी हो गईं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












