मिठास सेक्स की 70 पार भी कम नहीं

इमेज स्रोत, ALAMY
क्या बुजुर्गों का भी सेक्स जीवन होता है? क्या वे भी सेक्स में दिलचस्पी रखते हैं?
यह एक ऐसा सवाल है, जिस पर कोई बात करना नहीं चाहता, बुजुर्ग भी नहीं.
इसका जवाब ढूंढने की कोशिशें कई बार हुई हैं. पर यह सवाल बरक़रार है. यहां इस सवाल पर प्रकाश डाल रहे हैं एडम वेमाउथ.
सेक्स में सक्रिय

इमेज स्रोत, BBC World Service
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने अपने हालिया अध्ययन में पाया है कि 70 साल के पार के 54 प्रतिशत पुरुष और 31 फ़ीसदी महिलाएं सेक्स के मामले में सक्रिय हैं.
रॉयल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में बुजुर्गों के मामलों के सलाहकार डॉनी गैरट कहते हैं, “मानव स्पर्श और सेक्स मनुष्य की बुनियादी ज़रूरते हैं.”
इसकी वजह की पड़ताल करते हुए कलाकार लुई वीबर कहती हैं, “उम्र को लेकर अभी भी एक तरह का पूर्वाग्रह है. हम बुजुर्गों को बुजुर्गों की तरह ना देखकर ऐसे देखते है कि वे तो बस ख़त्म हो चुके हैं.”
लुई वीबर अपने कला के माध्यम से बढ़ती उम्र और सेक्स के मसले को उठाती है.
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने अपने शोध में यह भी पाया कि 39 प्रतिशत उम्रदराज पुरुष और 32 फ़ीसदी उम्रदराज महिलाएं सेक्स के दौरान उत्तेजना को लेकर समस्या का सामना करते हैं.
हास्य बोध

इमेज स्रोत, BBC World Service
इसी तरह 31 प्रतिशत उम्रदराज पुरुष और 20 फ़ीसदी उम्रदराज महिलाएं अपने साथी को बार-बार चूमती हैं या प्यार जताती हैं.
वीबर कहती हैं कि बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से बने घरों (ओल्ड एज होम) में इस मुद्दे पर कोई बात ही नहीं करना चाहता.
दरअसल, समस्या इन बुजुर्गों के साथ नहीं है, उनकी देखभाल करन वालो के साथ समस्या है. वे यह नहीं सोचते कि ये बुजुर्ग सेक्स पर बात भी करना पसंद करते हैं.
वीबर कहती हैं, “मुमक़िन है कि ये बुजुर्ग लंबे समय से सेक्स से दूर रहे हों, पर मर तो नहीं ही गए हैं. उनकी कल्पनाएं बची हुई हैं, हास्य बोध बचा हुआ है. कुछ ने मुझे गंदे गंदे चुटकुले भी सुनाए.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












