आपातकाल में मैने बहुत कुछ सीखा: मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज इमरजेंसी के 40 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व ने लोकतंत्र को कुचल दिया था.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, " हमें उन लाखों लोगों पर गर्व है जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया. जिनके प्रयासों से हमारे लोकतंत्र का तानाबाना बचा हुआ है."

उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि आपातकाल के ख़िलाफ़ चले आंदोलन के दौरान लोकतंत्र की वापसी के लिए लड़ रहे नेताओं से सीखने के लिए आपातकाल एक अवसर की तरह था.

प्रधानमंत्री ने लिखा है कि जयप्रकाश नारायण से प्रभावित बहुत से पुरुष और महिलाएं लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन में कूद पड़े थे.

उदार लोकतंत्र

आपातकाल

इमेज स्रोत, COURTESY SHANTI BHUSHAN

लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई इंदिरा गांधी सरकार ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा की थी.

इसके विरोध में देश भर में आंदोलन शुरू हो गए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, "एक विविधतापूर्ण उदार लोकतंत्र विकास की बुनियाद है. हम अपने लोकतांत्रिक आदर्शों और चरित्रों को और मजबूत बनाने के हरसंभव प्रयास करें."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>