ज़हरीली शराब से मरने वालों की संख्या 84 हुई

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

मुंबई में पुलिस के मुताबिक ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है और 32 लोगों का इलाज चल रहा है.

कई लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में आईसीयू में रखा गया है.

पुुलिस के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

इमेज स्रोत, EPA

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक 25 से 30 साल की उम्र के कुछ युवक बारिश का आनंद लेने के लिए गुरुवार शाम अक्सा बीच गए थे.

वहाँ उन्होंने एक शराब की दुकान से देसी शराब ख़रीदी. शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>