मुंबई: फ़ायर ब्रिगेड के दो अफ़सरों की मौत

इमेज स्रोत, epa
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दक्षिण मुंबई के व्यापारिक इलाक़े कालबा देवी में की एक इमारत में शनिवार शाम लगी आग में दमकल विभाग के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है.
इसी घटना में दो अधिकारियों सहित चार लोग घायल हुए हैं.
पुरानी हनुमान लेन स्थित गोकुल निवास बिल्डिंग में शनिवार शाम भीषण आग लग गई थी.
दमकल विभाग के मुताबिक़ डिवीजनल फ़ायर ऑफ़िसर एमजी राणे और स्टेशन ऑफ़िसर महेंद्र देसाई के शवों को रविवार तड़के मलबे से निकाला गया.
उन्हें पोस्ट मॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. ये दोनों अधिकारी कल इमारत में फँस गए थे और उन्हें ढूंढ़कर सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा था.
आग में घायल हुए दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल नेसरीकर की हालत गंभीर है.
35 गाड़ियां भेजी गईं
उन्हें इलाज के लिए नवी मुंबई के ऐरोली स्थित नेशनल बर्न्ससेंटर में दाखिल किया गया है.
दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष अधिकारी के अनुसार इस आग की खबर भारतीय समायानुसार शाम 4.50 पर मिली जिसके बाद मौके पर 35 दमकल गाड़ियां भेजी गईं.
आग पर तड़के क़रीब तीन बजे काबू पाया जा सका. आग इतनी भीषण थी कि गोकुल निवास का एक बड़ा हिस्सा ढह गया.
इमारत के आसपास संकरी गलियाँ होने की वजह से दमकल गाडि़यों काे वहां पहुंचने में दिक्कत आई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












