मुंबई में आग, दमकल विभाग के दो कर्मचारी फँसे

फाइल चित्र

इमेज स्रोत, epa

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

दक्षिण मुंबई के व्यापारी इलाके कालबादेवी में शनिवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुरानी हनुमान लेन स्थित गोकुल निवास बिल्डिंग में भीषण आग लग गई.

इस आग में दमकल विभाग के तीन अधिकारी घायल हुए हैं, जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल नेसरीकर गंभीर रूप से घायल है.

उन्हें इलाज के लिए नवी मुंबई के ऐरोली स्थित नेशनल बर्न्स सेंटर में दाखिल किया गया है.

करीब चार घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.

दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष अधिकारी के अनुसार इस आग की खबर शाम 4.50 पर मिली जिसके बाद मौके पर 35 दमकल गाड़ियां भेजी गई.

भीषण आग

आग इतनी भीषण है कि गोकुल निवास का एक बड़ा हिस्सा ढह गया.

दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार इस आग में किसी भी निवासी के हताहत होने की खबर नहीं है.

हालांकि दमकल विभाग के दो कर्मचारी फँसे हैं जिन्हें ढूंढ़कर सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं.

दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार इस इमारत के आसपास संकरी गलियाँ होने की वजह से दमकल गाडि़यों के आवागमन में काफी कठिनाईयाँ पेश आ रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>