नन से बलात्कार: मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

india_cctv_nun_rape

इमेज स्रोत, AFP WEST BENGAL POLICE

    • Author, अमिताभ भट्टासाली
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने नदिया के रानाघाट नन सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है

मुख्य अभियुक्त का नाम नज़रुल ऊर्फ नाजू है. पुलिस का दावा है कि नज़रुल ही वो शख्स हैं जिन्होंने 14 मार्च को 72 साल की बुजु़र्ग नन के साथ बलात्कार किया था.

नज़रुल की गिरफ्तारी के साथ ही हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की संख्या छह हो गई है.

सीआईडी के एक अधिकारी ने जानकारी दी, “इससे पहले हिरासत में लिए गए सभी पांच अभियुक्तों ने नज़रुल को नन के साथ बलात्कार का दोषी बताया था.”

india_cctv_nun_rape

इमेज स्रोत, AFP

पुलिस ने बताया है कि नज़रुल बाकी अन्य अभियुक्तों की तरह ही बांग्लादेशी नागरिक हैं और घटना के बाद भारत से फरार थे.

बुधवार की रात को नज़रुल तब पकड़े गए जब वे सियालदह स्टेशन पर उतरे.

मामला

14 मार्च, 2015 को कुछ लोगों ने कोलकाता से 80 किमी दूर रानाघाट के 'कॉन्वेंट ऑफ जीज़स एंड मैरी' में लूट-पाट की थी.

india__nun_rape

इमेज स्रोत, AP

आरोप है कि 12 लाख लूटने के अलावा उन्होंने 72 साल की बुजर्ग नन के साथ 'सामूहिक बलात्कार' किया.

सीसीटीवी के फ़ुटेज से कुछ संदिग्धों को पहचाना गया. लेकिन शुरुआत में पुलिस सीमा पार से आए उन संदिग्धों में से किसी को भी पकड़ नहीं पाई.

दुनिया भर में इस मामले पर प्रतिक्रिया आने और स्थानीय नागरिकों के विरोध के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये मामला सीबीआई को सुपुर्द कर दिया.

हालांकि राज्य सीआईडी ने ही घटना वाली रात इलाके में चालू सभी मोबाइल हैंडसेट पर नजर रखने वाले सॉफ़्टवेयर की मदद से अभियुक्तों का पता लगा लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>