नन 'गैंगरेप' मामले की होगी सीआईडी जाँच

ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल, मुख्यमंत्री

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, अमिताभ भट्टासाली
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के रानाघाट शहर में एक 74 वर्षीय नन के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीआईडी जाँच का आदेश दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बनर्जी ने मामले की कड़ी निंदा करते हुआ यह आदेश दिया.

पुलिस को इस मामले में छह लोगों की तलाश है. पुलिस के अनुसार मामला शनिवार का है जब कुछ लोगों ने कथित बलात्कार से पहले स्कूल के कार्यालय से नगदी, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लूट लिया. स्कूल के चर्च में भी तोड़ फ़ोड़ की गई है.

नन एक कान्वेंट से जुड़ी हुई थीं. कोलकता के आर्कबिशप रेवरेंड थॉमस डिसूजा ने इसे 'भयानक' घटना कहा है.

रात को हुआ हादसा

रेप, बलात्कार, विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Dibyangshu Sarkaria AFP

पुलिस के अनुसार बदमाशों का एक गिरोह शुक्रवार और शनिवार की रात डेढ़ बजे के क़रीब स्कूल परिसर में घुस आए.

लूटेरों ने स्कूल का कार्यालय खोला और नगदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया. इसके बाद वे बिल्डिंग से जुड़े उस हिस्से में चले गए जहां नन रहती हैं.

उन्होंने दो नन और एक चौकीदार को बांध दिया और बुजुर्ग नन पर हमला किया. इसके बाद बदमाशों ने चर्च में तोड़फोड़ भी की.

शनिवार सुबह स्कूल पहुंचने पर आर्कबिशप डिसूजा ने बीबीसी को बताया "मुझे बताया गया है कि नन के साथ बलात्कार किया गया है. इसकी जांच की जा रही है."

हमले का मक़सद

रेप, बलात्कार, विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे क्या मक़सद था.

चर्च में लगे दो सीसीटीवी कैमरों को बदमाशों ने तोड़ दिया था. पर तीसरे सीसीटीवी कैमरे ने इनकी तस्वीरें रिकार्ड कर ली हैं.

घटना की जांच के लिए सीआईडी जांचकर्ताओं का एक दल स्कूल पहुँच चुका है और एक फोरेंसिक दल भी जल्द ही पहुंचने वाली है.

अभी हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में कई ईसाई संस्थानों पर हमले हुए हैं. पर आर्कबिशप अभी इस घटना को दिल्ली में हुए हमले से जोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>