नन गैंग रेप मामले में पांच गिरफ्तार

footage of suspects-afp

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सीसीटीवी पर तीन संदिग्धों की फुटेज

पश्चिम बंगाल के रानाघाट शहर में एक कॉन्वेंट स्कूल में 74 वर्षीय नन के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

सीसीटीवी कैमरे ने छह लुटेरों की फुटेज रिकॉर्ड की है, जिन्होंने कॉन्वेंट में तोड़-फोड़ की और नगदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया.

इसके बाद उनमें से एक ने नन पर हमला किया. कोलकाता के एक अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है.

पीड़िता के लिए प्रार्थना सभाएं

students protesting rape-ap

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, स्कूल के छात्रों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया

इस दौरान देश भर के चर्चों में पीड़िता के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं.

मामला शनिवार का है जब कुछ लुटेरों ने इस कॉन्वेंट स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की, नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया और फिर नन पर हमला किया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में सीआईडी जाँच का आदेश दिया है. घटना की जाँच के लिए सीआईडी के जाँचकर्ताओं का एक दल स्कूल पहुंच चुका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>