नन गैंग रेप मामले में पांच गिरफ्तार

इमेज स्रोत, AFP
पश्चिम बंगाल के रानाघाट शहर में एक कॉन्वेंट स्कूल में 74 वर्षीय नन के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी कैमरे ने छह लुटेरों की फुटेज रिकॉर्ड की है, जिन्होंने कॉन्वेंट में तोड़-फोड़ की और नगदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया.
इसके बाद उनमें से एक ने नन पर हमला किया. कोलकाता के एक अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है.
पीड़िता के लिए प्रार्थना सभाएं

इमेज स्रोत, AP
इस दौरान देश भर के चर्चों में पीड़िता के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं.
मामला शनिवार का है जब कुछ लुटेरों ने इस कॉन्वेंट स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की, नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया और फिर नन पर हमला किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में सीआईडी जाँच का आदेश दिया है. घटना की जाँच के लिए सीआईडी के जाँचकर्ताओं का एक दल स्कूल पहुंच चुका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









