मानसून पहले के अनुमान से भी होगा कम

इमेज स्रोत, Reuters

भारत एक ओर जानलेवा गर्मी और लू से जूझ रहा है तो इस बार बारिश के भी बहुत कम कहने की संभावना जताई जा रही है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मानसून बस 88 फीसदी ही रहेगा.

उनका कहना है कि ऐसे में भारत के आधे किसान जहां पहले ही सिंचाई के साधनों की कमी झेल रहे हैं भारत में सूखे की स्थिति बन सकती है.

अप्रैल में कहा गया था कि साल के भीतर मानसून 93 फीसद होगा.

इमेज स्रोत, EPA

बारिश अगर 90 फीसदी से कम होती है तो उससे जिस स्थिति का निर्माण हो सकता है उसे सूखा माना गया है.

सरकार ने मानसून के सामान्य से कम स्तर पर रहने के पूूर्वानुमान पर चिंता ज़ाहिर की है.

बेमौसम बरसात और ओलों की वजह से किसान पहले से ही बेहद परेशान हैं. क़र्ज़ में दबे कई किसान इसे वजह बताते हुए आत्महत्या कर चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>