जबरन थोपे जा रहे हैं संघ के विचार: राहुल

इमेज स्रोत, Reuters
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत सरकार पर देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा थोपने का आरोप लगाया है.
दिल्ली में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, "मोदी राज में संघ की विचारधारा ज़बरदस्ती थोपी जा रही है. शिक्षा विभाग में संघ का दखल है"
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वैसे ही देश चलाना चाहती है जैसे आरएसएस की शाखा चलती है.
राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस की विचारधारा मिल जुलकर बात करके फ़ैसले लेने की है. लेकिन संघ की संस्कृति जबरन फै़सले थोपने की है. वही देश में हो रहा है."
'ज़ीरो है मेक इन इंडिया'

इमेज स्रोत, AFP
राहुल ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर भी सवाल उठाए.
राहुल गांधी ने कहा, "मेक इन इंडिया से कुछ नहीं होगा. मैं कह रहा हूं ये मिशन ज़ीरो है. कुछ उद्योगपतियों का भला करने से मेक इन इंडिया नहीं होगा."
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों पर चुटकी लेते हुए कहा, "प्रधानमंत्री चीन, मंगोलिया जाते हैं लेकिन एक किसान के घर जाने का उनके पास वक़्त नहीं है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बुधवार हुई मुलाक़ात का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी बोले, "पीएम, मनमोहन सिंह जी से अर्थव्यवस्था का ज्ञान ले रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














