कांग्रेस नहीं भूल पाई है अपनी करारी हार: मोदी

इमेज स्रोत, EPA
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सूट-बूट की सरकार वाले जुमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है.
अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस पिछले साल लोकसभा चुनाव में हुई अपनी करारी हार को भुला नहीं पाई है इसलिए ऐसी बातें कर रही है."
मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं पर विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए कहा, "विरोधी बेवजह, बिना समझे विदेश यात्राओं को लेकर मेरी आलोचना कर रहे हैं."
अल्पसंख्यकों पर मोदी

इमेज स्रोत, AP
मोदी सरकार के एक साल के दौरान अल्पसंख्यकों पर हो रही कथित हमलों पर उन्होंने कहा, "किसी भी धर्म या वर्ग के ख़िलाफ़ हिंसा या भेदभाव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
भूमि अधिग्रहण विधेयक पर चल रहे गतिरोध पर नरेंद्र मोदी बोले, "ऐसा कोई भी सुझाव जो ग़रीब, किसान और गांवों के हित में हो उसे भूमि विधेयक में शामिल कर लिया जाएगा."
नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगते रहे हैं कि सिर्फ़ प्रधानमंत्री के पास सारी शक्तियां सिमट कर रही गई हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पावर सेंटर बन गया है.
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी सरकार में भी प्रधानमंत्री और पीएमओ संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही काम कर रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














