ट्विटर पर चहकेगा राहुल का दफ्तर

इमेज स्रोत, twitter
कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी खुद तो ट्विटर पर नहीं आए लेकिन उनका दफ्तर अब ट्विटर पर चहकेगा ज़रूर.
ट्विटर पर @OfficeOfRG नाम से एक अकाउंट बुधवार को ही शुरू हुआ है जिसमें कहा गया है कि इस हैंडल से राहुल गांधी के आधिकारिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
लांच होने के कुछ ही घंटों में इसे सत्रह हज़ार से अधिक लोग फॉलो कर चुके हैं.
राहुल गांधी के दफ्तर ने ईमेल पर पुष्टि की है कि ये राहुल गांधी के दफ्तर का आधिकारिक अकाउंट है.

इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी हिंदी ने इस बारे मे पुष्टि के लिए @OfficeOfRG को, कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और अजय माकन को भी ट्वीट किया था लेकिन ट्विटर पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की.
कुछ ही दिन पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने बीबीसी हिंदी के गूगल हैंगआउट में कहा था कि राहुल और सोनिया गांधी दोनों जल्दी ही फेसबुक और ट्विटर पर आ सकते हैं.
इस बीच सुबह के करीब साढ़े ग्यारह बजे @OfficeOfRG से दो ट्वीट किए गए.
पहला ट्वीट था कि 12 मई को राहुल गांधी तेलंगाना के अदिलाबाद में 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे जिसमें वो पांच गांवों में जाएंगे.
दूसरा ट्वीट था कि ये ट्विटर स्पेस राहुल गांधी के आधिकारिक कार्यक्रमों की जानकारी के लिए है.
ट्विटर हैंडल ने अपने बारे में जानकारी भी अपडेट की है और लिखा है कि ये राहुल गांधी के दफ्तर का आधिकारिक अकाउंट है.
अब देखना है कि सोशल मीडिया से दूर भागती रही कांग्रेस पार्टी और उसके महासचिव राहुल का दफ्तर इस ट्विटर हैंडल का कैसा इस्तेमाल करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












