मोदी सरकार 10 में से ज़ीरो: राहुल गांधी

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वो ‘बदले की राजनीति’ कर रही है.

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वो मेगा फूड पार्क को वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि ये पार्क किसानों के हित में है.

मेगा फूड पार्क को वापस पाने के लिए उन्होंने संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह संघर्ष करने की बात कही.

मोदी पर निशाना

नरेंद्र मोदी मंगोलिया में

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, ''जहां तक किसानों और मज़दूरों की समस्याओं को सुलझाने का सवाल है, मैं सरकार को 10 में से शून्य नंबर दूंगा.''

अमेठी में राहुल गांधी ने उन किसानों से भी मुलाक़ात की जिनकी फ़सलें बेमौसम बरसात और ओले की वजह से नष्ट हो गई हैं.

उनका कहना था, ''भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामों की वजह से अमेठी और आसपास के दस ज़िलों में किसान और मज़दूर प्रभावित हुए हैं. केंद्र सरकार मुझसे बदला लेना चाहती थी लेकिन उसके क़दमों से किसान परेशान हो रहा है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>