किसानों के सवाल पर राहुल पहुंचे अमरावती

इमेज स्रोत, Reuters
करीब दो महीने की छुट्टी से वापस आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. किसानों की समस्या को लेकर वे अमरावती पैदल यात्रा के लिए पहुंचे.
महाराष्ट्र में विदर्भ के किसानों से मिलने के लिए गुरुवार को राहुल अमरावती से पैदल यात्रा कर रहे हैं.
उनकी पद यात्रा अमरावती के गूंजी गांव से शुरू हो रही है. इस यात्रा के दौरान वे 15 किमी का सफर तय करेंगे.
<link type="page"><caption> राहुल गांधी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150429_rahul_gandhi_lok_sabha_rv.shtml" platform="highweb"/></link> अमरावती में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार से मिल रहे हैं.
सोमवार को राहुल पंजाब के किसानों से भी मिले थे.

इमेज स्रोत, AP
राहुल ने लोकसभा में किसानों की बदहाली का मुद्दा भी उठाया.
राहुल गांधी ने संसद में किसानों की आत्महत्या और भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














