राहुल चले ज़मीन के मुद्दे पर पंजाब को

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से पंजाब के खन्ना और गोबिंदगढ़ ट्रेन से रवाना हुए.
गांधी ने नई दिल्ली स्टेशन पर पत्रकारों को बताया, "मैं किसानों की हालत देखने जा रहा हूँ. मैंने सुना है कि उनकी हालात बहुत ख़राब है."
उन्होंने कहा, "इस देश को अनाज देने वाले किसानों की ज़मीन छीनी जा रही है. ये ग़लत है और हम इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे."
राहुल की यात्रा पर भारतीय जनता पार्ची नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि कांग्रेस को किसानों के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.

इमेज स्रोत, zameenwapsi.com
क़रीब दो महीने की छुट्टी के बाद वापस आए राहुल गांधी ने संसद में किसानों की आत्महत्या और भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की थी
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राहुल गांधी मई में महाराष्ट्र के विदर्भ और तेलंगाना क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर पदयात्रा करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










