किसान-मजदूर की नहीं है ये सरकार: राहुल

इमेज स्रोत, AFP

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में एक बार फिर किसानों की समस्या उठाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने ख़ास तौर से पंजाब के किसानों का ज़िक्र किया.

टोकाटाकी के बीच राहुल ने कहा, "ये हमारी सरकार है आपकी सरकार है. किसान और मजदूर की सरकार नहीं है."

इस पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि राहुल गांधी अपनी राजनीति चकमाने के लिए 'ये सब ड्रामा' कर रहे हैं.

कब तक सहेंगे किसान?

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, AFP

बुधवार को ही पंजाब दौरे से लौटे राहुल गांधी ने कहा कि वहां मंडी में किसानों का गेंहू पड़ा है जिसे सरकार ख़रीद नहीं रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर चुटकी ली.

उन्होंने कहा, "कुछ दिन के लिए पंजाब भी चले जाएं. किसानों से मिल लें पता चल जाएगा कि हो क्या रहा है?"

राहुल ने सवाल किया कि 'क्या किसान मेक इन इंडिया नहीं करता है. वो गेंहू देता है तो वो मेक इन इंडिया नहीं है क्या?'

राहुल पर पलटवार

हरसिमरत कौर

इमेज स्रोत, PIB

राहुल गांधी ने जैसे ही अपनी बात ख़त्म की, वैसे ही खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और अकाली दल की सासंद हरसिमरत कौर ने पलटवार किया.

उन्होंने राहुल गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पर ध्यान देने को कहा.

उन्होंने सवाल किया, "जब ओलाबारी हो रही थी तब ये (राहुल) कहां थे? जब से ये वापस आए क्या अपने संसदीय क्षेत्र में गए?."

उन्होंने कहा कि पंजाब की राज्य सरकार ने पूरा न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का फैसला किया.

उन्होंने बताया कि 67 लाख टन अनाज मंडियों में आया है, जिसमें से 57 लाख टन ख़रीदा जा चुका.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>