राहुल, केजरीवाल से कैसे अलग मेट्रो में मोदी

इमेज स्रोत, PMOINDIA
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो में सफ़र किया.
नरेंद्र मोदी ने धौला कुआँ से द्वारका तक का सफ़र किया.
मोदी ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन को धन्यवाद देते हुए <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/narendramodi" platform="highweb"/></link>, "श्रीधरन जी मुझसे हमेशा दिल्ली मेट्रो का अनुभव लेने के लिए कहते थे. आज मैंने द्वारका जाते हुए ये अनुभव लिया."
उन्होंने आगे ट्वीट किया, "यात्रा का पूरा लुत्फ़ उठाया, श्रीधरन जी का शुक्रिया."

इमेज स्रोत, PTI
कई देशी-विदेशी नेता दिल्ली मेट्रो में इसके पहले सफ़र कर चुके हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी भी मुम्बई की लोकल के बाद राजधानी में मेट्रो का मज़ा ले चुके हैं. वे अक्टूबर 2011 में दिल्ली मेट्रो में सवार हुए थे.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो 2013 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए <link type="page"><caption> मेट्रो से गए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/12/131227_kejriwal_oath_ia" platform="highweb"/></link> थे
केजरीवाल और राहुल ने सामन्य मेट्रो में आम लोगों के साथ सफ़र किया था. दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने मेट्रो की सबसे महंगी और सबसे तेज़ एयरपोर्ट लाइन में सफ़र किया.
डिब्बे में उनके साथ केवल उनके निजी सुरक्षा गार्ड और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












