सूट-बूट वाली नहीं सूझ-बूझ वाली सरकार: जेटली

इमेज स्रोत, PTI
लंबी छुट्टी के बाद स्वदेश लौटे राहुल गांधी के तेवर को लेकर हर ओर चर्चा है. किसानों के मुद्दे पर सरकार को बार-बार घेरने वाले राहुल गांधी लगातार दौरा भी कर रहे हैं.
लेकिन संसद में केंद्र सरकार पर उनकी चुटकियों का असर ये है कि केंद्रीय मंत्री या भाजपा नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करने का कोई मौक़ा हाथ से गँवा नहीं रहे.
लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब तो वित्त विधेयक पर दे रहे थे, लेकिन उन्होंने भी मौक़ा नहीं गँवाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर राहुल गांधी ने जो चुटकी ली थी, उसके जवाब में जेटली ने कहा- कम से कम देश को तो ये पता था कि नरेंद्र मोदी कहाँ थे.

इमेज स्रोत, AFP
राहुल गांधी ने संसद में मोदी सरकार को सूट-बूट वाली सरकार भी कहा था, जिसके जवाब में जेटली ने कहा कि ये सूझ-बूझ वाली सरकार है.
किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में कहा था- नरेंद्र मोदी देश के दौरे पर लौटे हैं, उन्हें किसानों का दर्द जाकर देखना चाहिए.
जेटली ने कहा, "राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए विदेश यात्रा और सैर सपाटे के लिए यात्रा में अंतर है."
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है.
हालाँकि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बुधवार को लोकसभा में ही राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब ओले पड़ रहे थे तो राहुल गांधी कहाँ थे. उनका इशारा राहुल गांधी के विदेश दौरे पर था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














