घर ख़रीदने वालों के बीच पहुँचे राहुल

राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

इमेज स्रोत, AFP

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के एक और फ़ैसले को जनविरोधी बताया है और इस बार उनका निशाना है रियल एस्टेट (रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट) बिल.

राहुल ने शनिवार को बाकायदा इस विधेयक पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में फ्लैट बुक कराने वालों को बातचीत के लिए बुलाया और उनकी परेशानियां जानीं.

उन्होंने कहा कि वे घर खरीदने वाले ऐसे लोगों की हर मुमकिन मदद करेंगे.

ट्विटर पर प्रतिक्रिया

राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

इमेज स्रोत, EPA

ट्विटर पर बड़ी तादाद में लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

#RGwithHomeBuyers ट्विटर पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है. यह हैशटैग सुबह से दोपहर बाद तक सबसे ऊपर ट्रेंड करता रहा.

कुछ लोगों नेे राहुल का समर्थन करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की तो कुछ राहुल का मज़ाक उड़ाते हुए उन पर सवाल भी उठा रहे हैं.

राहुल का समर्थन

एक यूजर गौरव पांधे ने ट्वीट किया, "डेवलपर्स ग़रीब किसानों की ज़मीन ले लेते हैं और फिर उसी ज़मीन पर मकान बना कर फ़्लैट खरीदने वालों को ठगते हैं."

ट्विटर पर राहुल गांधी

इमेज स्रोत, BBC World Service

सूरज हेगडे कहते हैं कि राहुल जिनकी बात सुन रहे हैं, उनमें ज़्यादातर लोग मध्य वर्ग के हैं.

सुमित कश्यप ने ट्वीट किया, "यह कैसा 'सबका साथ, सबका विकास' है."

राहुल का मज़ाक

दूसरी ओर, कई लोगों ने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाते हुए उनसे सवाल भी किए हैं.

राहुल गांधी, उपाध्यक्ष कांग्रेस

इमेज स्रोत, AP

महक कहती हैं, "साहेब, अपने आप को प्रमोट करने में लगे हुए हैं."

राशि कक्कड़ पूछती हैं, क्या रागा अपने बहनोई से कहेंगे कि वे कुछ ज़मीन ग़रीबों को दान दे दें?

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>