ट्वीटर पर फिर फेल हो गया 'पप्पू'!

इमेज स्रोत, INC
लगभग दो महीने की छुट्टियों के बाद राष्ट्रीय राजनीति में लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हैं.
नेट न्यूट्रलिटी और 'सूट-बूट की सरकार' और किसानों के मुद्दे उठाने पर उन्हें सोशल मीडिया में जमकर समर्थन मिला.
राहुल शुक्रवार को भी सोशल मीडिया में छाए हैं, लेकिन इस बार लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं.
'नकल' से संवेदना संदेश
दरअसल, राहुल आज नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास गए थे और उन्होंने वहाँ आगंतुक पुस्तिका में भूकंप पीड़ितों के लिए अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की.

इमेज स्रोत, AFP
संवेदना संदेश लिखते हुए उन्हें कुछ टेलीविजन चैनलों पर अपने मोबाइल से संदेश की नकल कर आगंतुक पुस्तिका में लिखते हुए दिखाया गया.
न्यूज़ चैनलों पर ये तस्वीरें फ्लैश होते ही ट्वीटर पर 'पप्पू लिख नहीं सकता' हैशटैग (#PappuCantWrite) ट्रेंड करने लगा.
ट्विटर एक यूज़र तौफ़िक शेख़ ने लिखा, "हम राहुल का दोष नहीं दे सकते. उनके अध्ययन अवकाश में लिखना शामिल नहीं था. ये आउट ऑफ़ सिलेबस था."
एक और यूजर विजय सिंह ने लिखा, "कैंब्रिज से एमफिल की डिग्री लेने वाला पप्पू एक संवेदना संदेश भी नहीं लिख सकता."
ट्विटर पर ही एक और यूजर ने लिखा, "उस व्यक्ति को सलाम जिसने कैमरे से 'पप्पू' को नकल करते हुए पकड़ा."
एक यूजर ने @VerseCannon हैंडल से लिखा, "ओबामा टेलिप्रॉम्पर के बिना नहीं बोल सकते और पप्पू आईफोन के बिना नहीं लिख सकता."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













