स्मृति ईरानी अमेठी और राहुल तेलंगाना में
जिन ख़बरों पर मंगलवार को नज़रें रह सकती हैं, उनमें यमन में संघर्षविराम, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी और राहुल गांधी का तेलंगाना का दौरा शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AP
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी के दौरे पर जा रही हैं. वहां वो आपदा पीड़ित किसानों से मिलेंगी और यहां के लिए कुछ घोषणाएं भी कर सकती हैं.
लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय सीट से हार के बाद भी यहां मिले करीब तीन लाख वोटों से उत्साहित स्मृति ईरानी लोगों से अपना संपर्क लगातार बनाए हुए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान वह राज्य के किसानों से मुलाकात करेंगे.
राहुल गांधी उन किसान परिवारों से भी मुलाकात करेंगे जिन्होंने परेशानी के कारण आत्महत्या कर ली थी. पृथक तेलंगाना के गठन के बाद से यह राहुल गांधी का पहला दौरा

इमेज स्रोत, Reuters
सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब गठबंधन और यमन सेना के बीच चल रहे युद्ध में आज से पांच दिन का संघर्ष विराम होगा. पिछले दिनों सऊदी अरब ने कहा था कि वो मानवीय आधार पर यमन में पाँच दिन के संघर्ष विराम के लिए तैयार है.
सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब गठबंधन ने छह सप्ताह पहले यमन में हवाई हमले शुरू किए थे. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक इन हमलों में 1,400 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
उधर आईपीएल में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुक़ाबला होगा. ये मैच रायपुर में रात आठ बजे से खेला जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















