न्यूज़ अलर्ट: कालेधन पर बिल आज संभव
आज जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें जयललिता मामले में सुनवाई, काले धन पर बिल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति की क्यूबा यात्रा और यमन संघर्ष प्रमुख हैं.
काला धन विधेयक

इमेज स्रोत, Reuters
भारत सरकार आज लोकसभा में अज्ञात विदेशी आय और संपत्ति विधेयक या काला धन विधेयक पेश कर सकती है.
सरकार ने लोकसभा की कार्रवाही को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है.
काले धन विधेयक के तहत विदेशों में पैसा जमा करने वाले लोग टैक्स चुकाकर कार्रवाई से बच सकते हैं.
जयाललिता पर फ़ैसला

इमेज स्रोत,
कर्नाटक हाई कोर्ट आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयाललिता की पुनर्विचार याचिका पर फ़ैसला देगा.
जयललिता को भ्रष्टाचार के मामले में पिछले साल सितंबर में चार साल की सज़ा हुई थी.
20 दिन जेल में बिताने के बाद वे 17 अक्टूबर को ज़मानत पर जेल से बाहर आई थीं.
जयललिता ने भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी होने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर की है.
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सज़ायाफ़्ता होते हुए जया चुनाव नहीं लड़ पाएंगी.
यमन संघर्ष

इमेज स्रोत, Reuters
यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब गठबंधन के हवाई हमलों के बीच संघर्ष विराम के लिए प्रयास तेज़ हो गए हैं.
मानवीय मदद के लिए सऊदी अरब के पाँच दिनों के संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर हूती विद्रोही सहमत हो सकते हैं.
सऊदी अरब ने मंगलवार से पाँच दिनों के संघर्ष विराम की पेशकश की है. यमन के हालात पर भी नज़रें बनी रहेंगी.
सीरिया संघर्ष

इमेज स्रोत, Reuters
सीरियाई सैन्य बल इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े में आए जिस्र-अल-शुग़ूर से अपने क़रीब ढाई सौ सैनिकों और नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
इन सैनिकों और नागिरकों ने एक अस्पताल में शरण ले रखी है और चरमपंथी इन पर हमला कर सकते हैं.
सीरियाई सैन्य बल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इस इलाक़े में आगे बढ़ रहे हैं.
ग्रीस पर चर्चा
यूरोज़ोन के 19 वित्त मंत्री आज ब्रसेल्स में ग्रीस के वित्तीय संकट और 240 अरब यूरो के बेलआउट पर चर्चा करेंगे. इस बैठक से कोई नतीजा निकलने की उम्मीद नहीं है.
क्यूबा में ओलांद

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ़्रांसुआ ओलांद आज क्यूबा की राजधानी हवाना में राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मुलाक़ात करेंगे. पाँच दिन के कैरिबियाई दौरे पर निकले ओलांद क्यूबा जाने वाले पहले फ़्रांसीसी राष्ट्रपति हैं.
पिकासो की पेटिंग
मशहूर चित्रकार पेब्ले पिकासो की एक पेंटिंग जिसकी अनुमानित क़ीमत 14 करोड़ डॉलर है कि आज न्यूयॉर्क में नीलामी की जाएगी.
माना जा रहा है कि ये पेंटिंग कला की दुनिया में नीलामी का नया रिकॉर्ड बना सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












