ताजमहल प्यार की निशानी या 'मंदिर'?

ताजमहल
    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

आगरा की एक अदालत बुधवार को ताजमहल के हिंदू मंदिर होने या न होने के मामले पर सुनवाई कर रही है.

आगरा के छह वकीलों ने ताजमहल के हिन्दू मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर की थी.

याचिका में उन्होंने कहा है कि ताजमहल 'शिव मंदिर तेजो महालय' है. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि ताजमहल में हिन्दुओं को पूजा-प्रार्थना करने की इजाज़त दी जाए.

हालांकि केन्द्र सरकार ने साफ़ कर दिया है कि इस बात के सबूत नहीं हैं कि जहां ताजमहल है, वहां कभी कोई हिन्दू मंदिर था.

नोटिस का जवाब

ताजमहल

इमेज स्रोत, Reuters

नौ अप्रैल को दायर की गई इस याचिका के बाद अदालत ने भारतीय पुरातत्व विभाग, केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय और राज्य के गृह सचिव को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा था.

इससे पहले इन्हीं सिविल जज (सीनियर) जया पाठक ने ताजमहल के स्वामित्व को लेकर दायर की गई एक याचिका को ख़ारिज कर दिया था.

ताजमहल
इमेज कैप्शन, ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था.

याचिका में वकील हरिशंकर जैन और उनके साथियों ने अदालत से ताजमहल से सभी कथित कब्रों को हटाने और मुसलमानों को वहाँ नमाज़ पढ़ने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की थी.

जैसे राम जन्मभूमि में रामलला विराजमान की तरफ से मुकदमा दायर किया गया था, उसी तरह इस मुक़दमे में भी अग्रेश्वर महादेव नाग नाथेश्वर विराजमान को संपत्ति के स्वामित्व के लिए मुख्य पैरोकार बनाया गया है.

हरिशंकर जैन ने अपने को नाग नाथेश्वर का दोस्त बताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>