बीसीसीआई पर करोड़ों का आयकर बकाया

इमेज स्रोत,
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दुनिया के सबसे अमीर खेल बोर्डों में गिना जाता है, लेकिन उस पर भारत के आयकर विभाग का लगभग 370 करोड़ रुपए बकाया है.
वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी.
करोड़ों का आयकर बकाया

इमेज स्रोत, BBC World Service
शिवसेना के सांसद संजय राउत के सवाल के जवाब में सिन्हा ने बताया कि 30 अप्रैल 2015 तक बीसीसीआई पर 369.89 करोड़ रुपए का आयकर बकाया है.
उन्होंने बताया कि कर निर्धारण वर्ष 2004-05 के बाद से आयकर विभाग ने बोर्ड से 2510.48 करोड़ रुपए की टैक्स मांग की, जिस पर बीसीसीआई ने 2140.58 करोड़ रुपए चुका दिए हैं.
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने विभाग द्वारा लगाए गए कुछ टैक्स के ख़िलाफ़ आयकर प्राधिकरण में अपील की है, इस कारण बकाया राशि को वसूलने की कार्यवाही अभी स्थगित है.
जयंत सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2012-13 में बीसीसीआई से 411 करोड़ रुपए का आयकर वसूला गया, जबकि 2013-14 में 600 करोड़ रुपए और 2014-15 में 376 करोड़ रुपए का टैक्स वसूला गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










