डालमिया फिर बने बीसीसीआई के अध्यक्ष

इमेज स्रोत, AP
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके जगमोहन डालमिया एक बार फिर बीसीसीआई के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं.
चेन्नई में सोमवार को बोर्ड की सालाना बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
अनुराग ठाकुर बोर्ड के नए सचिव चुने गए.
उन्होंने संजय पटेल को हराया.
STY37588743डालमिया फिर बने बीसीसीआई के अध्यक्षडालमिया फिर बने बीसीसीआई के अध्यक्षबीसीसीआई की सालाना बैठक में डालमिया की 11 साल बाद अध्यक्ष के तौर पर वापसी.2015-03-02T10:57:17+05:302015-03-02T11:24:41+05:302015-03-02T11:33:58+05:302015-03-02T14:23:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2
डालमिया की 11 साल बाद बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर वापसी हुई है.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले वो साल 2001 से साल 2004 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे हैं. वे 1997 से तीन साल के लिए आईसीसी अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
आईपीएल-6 में हुई कथित सट्टेबाज़ी और स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल समिति की जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एन श्रीनिवासन को अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था इसी वजह से बीसीसीआई को नए चुनाव करवाने पड़े हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












