मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार

इमेज स्रोत, PTI
जीत का मुंह देखने को तरस रही मुंबई इंडियंस की टीम दमदार चेन्नई सुपर किंग्स से परास्त हो गई और उसे लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.
रोहित शर्मा के अर्धशतक और किरॉन पोलार्ड के शानदार 64 रनों की पारी भी मुंबई ईंडियंस को इस हार से नहीं बचा सकी.
मेज़बान चेन्नई के 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के लड़ाके 20 ओवरों में सात विकेट खो कर 183 रन ही बना सके.
वैसे टीम के शुरूआती तीन बल्लेबाज़ों को दर्जन भर रन बनने से पहले ही पवेलियन भेज कर धोनी की टीम ने शुरूआती बढ़त ले ली थी.
सिमंस और एंडरसन जहां रनों की दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए तो पार्थिव पटेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

इमेज स्रोत, PTI
इसके बाद रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह के साथ मिल कर कुछ रन जोड़े लेकिन हरभजन 24 रन बना कर कैच आउट हो गए.
हाथ से फिसली जीत
रोहित शर्मा और पोलार्ड ने मिल कर पारी को संभाला और दोनों सँभल कर खेलते रहे.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद पोलार्ड और अंबाती रायडू ने भी लक्ष्य का जबर्दस्त पीछा किया और स्कोर को 181 तक ले गए. लेकिन आखिरी ओवर में पहले रायडू और फिर पोलार्ड के आउट होने के साथ ही टीम के हाथ आती दिख रही जीत फिसल गई.
गेंदबाज़ों में चेन्नई की तरफ से आशीष नेहरा ने महज़ 23 रन दे कर तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
ड्वायन ब्रावो ने दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि ईश्वर पाण्डेय और मोहित शर्मा को एक एक विकेट मिला.
धोनी की टीम का ऊंचा मनोबल

इमेज स्रोत, Getty
इससे पहले धोनी के धुरंधरों ने निर्धारित 20 ओवरों में 189 रन बनाए. टीम को लगातार चौथी जीत मिली है. ड्वायन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कुलम की जोड़ी ने टीम को एक मजबूत शुरूआत दी.
सातवें ओवर में मैक्कुलम के आउट होने से पहले टीम का स्कोर 100 के पार जा चुका था.

इमेज स्रोत, Getty
इसके तुरंत बाद ही उसी ओवर में स्मिथ भी आउट हो गए. इसके बाद सुरेश रैना ने एक छोर से डट कर बल्लेबाज़ी हालांकि दूसरे छोर से विकेटों का गिरना जारी रहा.
कप्तान धोनी महज तीन रन बना कर आउट हुए.
मुंबई के गेंदबाज़ों में हरभजन को दो जबकि मलिंगा और पोलार्ड को एक एक विकेट मिले.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













