आईपीएल-8: मुंबई इंडियंस की हार की हैट्रिक

इमेज स्रोत, PTI

आईपीएल के एक मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया जिसे उसने पांच गेंद रहते हासिल कर लिया.

इस जीत में स्टीवन स्मिथ का ख़ास योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 79 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा.

उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 46 रन की अहम पारी खेली.

इमेज स्रोत, PTI

वहीं मुंबई के लिए केरॉन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 70 रन की धुआंधारी पारी खेली जबकि कोरी एंडरसन ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए.

आईपीएल 8 में मुंबई इंडियन की ये तीसरी हार है. इससे पहले उसे किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>