खस्ताहाल मुंबई बनाम दमदार चेन्नई

आईपीएल लोगो

इमेज स्रोत, IPL

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 में शुक्रवार को भी केवल एक मुक़ाबला खेला जाएगा.

लगातार तीन हार का सामना कर चुकी मुंबई इंडियंस अपने ही मैदान पर जीत के रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी.

मुंबई इंडियंस ने पिछले आईपीएल में भी लगातार पांच हार के बाद पहली जीत का स्वाद चखा था.

चेन्नई की लाजवाब शुरुआत

धोनी

इमेज स्रोत, Getty

दूसरी तरफ़ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई की टीम वाक़ई आईपीएल की सुपर किंग्स टीम हैं.

दो बार की इस चैंपियन टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं. ड्वेन स्मिथ और तूफानी बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कुलम शानदार शुरूआत देने में माहिर हैं.

मैक्कुलम तो पिछले मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ केवल 56 गेंदो पर 7 चौक्के और 9 छक्के सहित इस आईपीएल का पहला शतक भी बना चुके हैं.

इनसे विरोधी टीम पार पाए तो सुरेश रैना, धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और फ़ैफ डू प्लेसिस जैसे स्थापित बल्लेबाज़ों के बाद आर अश्विन भी थोड़ा-बहुत बल्ला चला लेते हैं.

खस्ताहाल मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, मुंबई इडियंस के लिए ये मैच जीतना ज़रूरी है

मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से 7 विकेट से मात खाई.

कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 98 रन की पारी खेली लेकिन पंजाब के ख़िलाफ़ उनका खाता भी नहीं खुला.

उनके तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ एरोन फिंच चोट की वजह से आईपीएल से ही बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह लेंडल सिंमस ले सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा नम्बर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए और एक बार फिर वह रन बनाने में नाकाम रहे.

उन्होंने उन्मुक्त चंद को टीम में शामिल किया लेकिन वह रनों की रफ़्तार नहीं बढ़ा सके.

गेंदबाज़ी पर भी सवाल

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा को हर खिलाड़ी की भूमिका स्पष्ट करनी होगी

मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रोहित शर्मा कभी लसिथ मलिंगा को नई गेंद सौंपते हैं तो कभी चेंज गेंदबाज़ के तौर उनका इस्तेमाल करते हैं.

अब रोहित शर्मा को हर खिलाड़ी को उसकी भूमिका समझानी होगी.

पोलार्ड और एंडरसन अगर शुरूआती विकेट गिरने पर मैदान में आएं तो बड़ा स्कोर बन सकता है. बड़े स्कोर के बगैर जीतना मुश्किल हैं.

वैसे आंकडों में दोनों टीमें बराबर हैं. अभी तक खेले खेले गए 18 मुक़ाबलों में दोनों ने 9-9 मैच जीते हैं लेकिन फ़िलहाल धोनी के धुरंधर तगड़े लग रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>