दिल्ली को पहली जीत, पंजाब को हराया

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली डेयरडेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर आईपीएल-8 में पहली बार जीत का स्वाद चखा.

दिल्ली की टीम ने एक गेंद शेष रहते 169 रन बना कर जीत अपने नाम की जबकि उसे 166 रन का लक्ष्य मिला था.

दिल्ली की इस जीत के हीरो मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने 68 रन की पारी खेली जबकि युवराज सिंह ने तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से 55 रन जड़े.

वहीं जेपी ड्यूमिनी 21 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए.

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने सात विकेट खोकर 165 रन बनाए. पंजाब के लिए सबसे ज़्यादा 47 रन वीरेंदर सहवाग ने बनाए.

इमेज स्रोत, PTI

इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने 39 रन बनाए जबकि बाकी और कोई बल्लेबाज़ 20 के आंकड़े को भी नहीं छू सका.

दिल्ली के लिए इमरान ताहिर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जेपी ड्यूमिनी को दो जबकि अमित मिश्रा और एंजेलो मैथ्यूज़ को एक-एक विकेट मिला.

दूसरी तरफ़ पंजाब के अनुरीत सिंह के खाते में दो विकेट आए जबकि संदीप शर्मा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>