मुंबई कैसे रोकेगा राजस्थान का विजय रथ?

- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
आईपीएल-8 में मंगलवार को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.
इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स अब तक जीत के रथ पर सवार है.
वहीं मुंबई के सामने पहली जीत हासिल करने की चुनौती है. अब एक-एक मैच उसके लिए महत्वपूर्ण है.
मुंबई की मुश्किल
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला में एक बेहद रोमांचक मैच में मेज़बान दिल्ली डेयरडेविल्स को आखिरी गेंद पर मात दी थी.
राजस्थान रॉयल्स ने पुणे में खेले गए अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को भी 26 रन से हराया था. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18 रन से हराया था.

इमेज स्रोत, PTI
मुंबई को अपने पहले मुक़ाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों भी 7 विकेट से क़रारी हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के ख़िलाफ नाबाद 98 रन बनाए थे. जहां वह दो रन से शतक बनाने से चूक गए. वहीं टीम की हार ने उनके ग़म को दोगुना कर दिया. पंजाब के ख़िलाफ तो वह अपना खाता तक नहीं खोल सके थे.
एरोन फिंच, आदित्य तारे, अंबाती रायडू और कोरी एंडरसन भी पंजाब के ख़िलाफ फीके ही रहे. चले तो सिर्फ़ हरभजन सिंह जिन्होंने केवल 24 गेंदों पर पांच चौक्के और छह छक्के लगाते हुए धुआंधार 64 रन ठोके.
मुंबई की टीम को अब भी तेज़ गेंदबाज़ी में लसिथ मलिंगा पर भरोसा है. वहीं विनय कुमार और पवन सुयाल अभी मैच जिताने वाले गेंदबाज़ नही बन सके हैं. ऐसे में विरोधी टीमों के बल्लेबाज़ों को बांधकर रखना मुंबई के लिए मुश्किल काम है.
सबसे ख़तरनाक टीम

इमेज स्रोत, IPL
राजस्थान रॉयल्स शुरुआत से ही आईपीएल की सबसे ख़तरनाक टीम नज़र आ रही है. यह टीम किसी को भी हराने की क्षमता रखती है.
उनके बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा ने दिल्ली के ख़िलाफ 54 और पंजाब के ख़िलाफ 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर दिखा दिया हैं कि वो इस आईपीएल के उभरते सितारे हैं.
अजिंक्य रहाणे ने भी दिल्ली के ख़िलाफ 47 रन बनाकर लय पकड़ ली है. जेम्स फॉकनर तो बेहतरीन आलराउंडर हैं ही. लेग स्पीनर प्रवीण तांबे वास्तव में टीम के लिए सोना हैं.
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के जीत के रथ को रोककर मुंबई कैसे पहली जीत हासिल करती हैं देखना दिलचस्प होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













