पद्म पुरस्कारों पर शरद यादव के विवादित बोल

शरद यादव (फ़ाइल फोटो)

जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों पद्म पुरस्कारों को लेकर विवादित बयान दिया है.

एक कार्यक्रम में शरद यादव ने कहा कि पद्म पुरस्कार बेईमान और व्यवस्था से जुड़े लोगों को ही मिलता है.

उन्होंने कहा, “ये उन लोगों को मिल रहा है जो बेईमान हैं, समाज की व्यवस्था का हिस्सा हैं. हाल ही में प्रणब दा (राष्ट्रपति) ने जिन लोगों को पद्म पुरस्कार दिए हैं, वे सभी ऊंचे तबके के लोगों को मिले हैं.”

शरद यादव ने कहा, “समाजवादी लोगों को पद्मश्री, पद्म भूषण लेना ही नहीं चाहिए. लात मारना चाहिए.”

कुछ समय पहले, फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान के पिता और लेखक सलीम ख़ान ने पद्मश्री पुरस्कार यह लेने से इनकार कर दिया था और कहा था कि उन्हें पद्मश्री पुरस्कार स्वीकार नहीं.

शरद की सफ़ाई

शरद यादव (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, PTI

हालाँकि बाद में शरद यादव ने अपने विवादित बयान पर स्पष्टीकरण भी दिया.

शरद यादव ने एएनआई से कहा, “मेरा पूरा बयान दिखाया जाना चाहिए, मैं एक सवाल का जवाब दे रहा था. मैं कहना चाहता था कि समाज में अल्पसंख्यक भी हैं. एक भी आदिवासी को पद्म पुरस्कार नहीं दिया गया, क्यों?”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>