मडगांव की ये 'भदेल' हैं कुली नंबर-1

महिला कुली

इमेज स्रोत, Other

    • Author, सोनिया फ़िलिंटो
    • पदनाम, फ़ोटोपत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

गोवा के दक्षिणी शहर मडगांव में महिलाएं ढुलाई का काम करती हैं. इन्हें भदेल कहते हैं.

ये महिलाएं इस पेशे में कई पीढ़ियों से हैं. इनमें अधिकांश की मां या सास भी यही काम किया करती थीं.

महिला कुली

इमेज स्रोत, SONIA FILINTO

मडगांव बाज़ार में अब बहुत कम संख्या में ही भदेल रह गई हैं, लगभग एक दर्जन. इन सभी की उम्र 50 साल के आस पास है. अगली पीढ़ी से किसी ने भी इस पेशे को नहीं अपनाया.

मारिया बोर्गीज़ कहती हैं, "इस काम में हमारी लड़कियों की कोई रुचि नहीं है. वे कुछ पढ़ लिख गई हैं इसलिए ऑफ़िस में काम करना चाहती हैं."

महिला कुली

इमेज स्रोत, Other

ये महिलाएं सुबह के घरेलू काम निपटा कर, पास के गांवों से बसों में यहां आती हैं. ये सुबह आठ से 10 बजे के बीच आती हैं और शाम 6.30 बजे तक यहां काम करती हैं.

भदेल कुनबिस जनजाति की हैं, जिन्हें गोवा का मूल निवासी माना जाता है.

महिला कुली

इमेज स्रोत, SONIA FILINTO

एपाइन आलमीडा बिल्कुल कुनबि स्टाइल के पोशाक पहने हुए हैं. हालांकि कपड़े और उनके रंग पारम्परिक इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़ों से अलग हैं, क्योंकि ऐसे कपड़े अब नहीं बुने जाते.

भदेल औरतें

इमेज स्रोत, SONIA FILINTO

ये भदेल महिलाएं मडगांव बाज़ार में गोदामों और दुकानों पर काम करती हैं. ऐसा माना जाता है कि अतीत में गोवा के अन्य बाज़ारों में भी ये काम करती थीं, लेकिन इसके साक्ष्य बहुत कम हैं, जिनका लोकगीतों में ज़िक्र मिलता है.

जिन लोगों को उनकी सेवाओं की ज़रूरत होती है, वो जानते हैं कि भदेल कहां मिलेंगी, यानी, मडगांव बाज़ार में दुकानों की क़तार में एक पुरानी दुकान के सामने.

महिला कुली

इमेज स्रोत, SONIA FILINTO

यह ईसाई त्यौहार का मौसम है, बाज़ार में गहमागहमी कम रहती है. हालांकि यह व्यसाय के लिए मंदा समय है, लेकिन इससे इन महिलाओं को थोड़ा आराम मिल जाता है.

1990 के दशक के अंत में जब कोंकण रेलवे की शुरुआत हुई तो पड़ोसी राज्यों से सस्ते मज़दूरों का आना शुरू हुआ, जिससे इन महिलाओं को कड़ी प्रतिद्वंद्विता का सामना करना पड़ा.

भदेल महिलाएं

इमेज स्रोत, Other

स्थानीय व्यापारी कहते हैं कि वो भदेलों पर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं और उन्हें बैंक में भारी मात्रा में पैसे जमा करने के लिए भेजते हैं.

ये महिलाएं एक दिन में 50 से 200 रुपए तक कमाती हैं. एक औसत आकार का शॉपिंग बैग ले जाने का उन्हें तीन रुपये मिलता है, स्टील की एक आलमारी ले जाने का 50 रुपए मिलता है, जिन्हें ले जाने वाली सभी महिलाओं में बांट दिया जाता है और 50 किलो का सामान ढोने के लिए 20 रुपए मिलते हैं.

महिला कुली

इमेज स्रोत, SONIA FILINTO

एलपाइन अलमीडा एक दुकानदार के लिए सामान से भरा टोकरा ले जा रही हैं.

गोवा में दोपहर बाद जब दुकानें बंद हो जाती हैं तो उनके सामने भदेल महिलाएं भोजन करती हैं.

बिल्ली

इमेज स्रोत, Other

और यह बिल्ली भोजन के इस समय को कभी नहीं भूलती.

महिला कुली

इमेज स्रोत, SONIA FILINTO

ये महिलाएं भोजन के बाद थोड़ा आराम करती हैं और इस समय उन्हें काम के लिए बहुत कम ही कहा जाता है.

सत्तर साल की रीता कमारा इन भदेल महिलाओं में सबसे बुज़ुर्ग हैं. वह बीड़ी पीती हैं.

महिला कुली

इमेज स्रोत, SONIA FILINTO

साल 2011 में गोवा सरकार का उन भदेल महिलों की सेवाओं पर ध्यान गया, जो पिछले 25 साल से इस पेशे में हैं. उन्हें एकमुश्त 25,000 रुपये का मानदेय दिया गया.

वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन स्कीम ये महिलाएं आवेदन कर सकती हैं, लेकिन भदेल स्वाभिमानी मज़दूर हैं और मदद लेने में उन्हें झिझक होती है.

पॉलिन अलमीडा

इमेज स्रोत, Other

कुछ भदेल महिलाओं को चश्मा लग चुका है लेकिन काम के समय असुविधा के चलते वो इसे नहीं पहनतीं.

काम के बाद जब घर लौटने का समय होता है तो पॉलिन अलमीडा का चश्मा निकल आता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>