गोवा में सियासी हलचल तेज़ हुई

मनोहर पर्रिकर

इमेज स्रोत, AP

गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावनाओं के बीच राज्य में भाजपा के अन्य नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है.

गोवा से स्थानीय पत्रकार संदेश प्रभुदेसाई का कहना है कि पर्रिकर की जगह नया मुख्यमंत्री चुनने के मुद्दे पर चर्चा के लिए पार्टी की राज्य इकाई के प्रभारी वी सतीश गोवा पहुंच रहे हैं.

इसी तरह उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस्को डी सूज़ा भी लंदन से गोवा लौट रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नया नेता कौन होगा, इसका औपचारिक फ़ैसला शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है.

लक्ष्मीकांत परसेकर

इमेज स्रोत, goa assembly

इमेज कैप्शन, स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत परसेकर भी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं

हालांकि इस बारे में एक बैठक शुक्रवार सुबह हो चुकी है.

बैठक के बारे में पर्रिकर ने संवाददाताओं को बताया, ''हम नए नेता का चुनाव कल करेंगे. आख़िरी फ़ैसला पार्टी के केंद्रीय संसदीय दल को करना है. बैठक में फ़ैसले का अनुमोदन होने के बाद मैं इस्तीफ़ा दे दूंगा.''

उन्होंने कहा, ''मैं कल ही इस्तीफ़ा दूंगा, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बारे में मुझे अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.''

संदेश प्रभुदेसाई के मुताबिक़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गोवा के अगले मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अर्लेकर का नाम आगे बढ़ाया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>