गोवा: निर्माणाधीन इमारत गिरी, 13 की मौत

गोवा में इमारत ढ़ही

गोवा की राजधानी पणजी से 70 किलोमीटर दूर बसे कैनाकोना कस्बे में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से कम से कम 13 लोग मारे गए हैं.

पुलिस महानिरीक्षक ओपी मिश्रा ने बताया कि 13 अन्य लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.

वहीं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिक्कर ने बीती रात संवाददाताओं को बताया था, "इमारत दोपहर तीन बजे के आसपास गिरी. मलबे से आठ शव निकाले गए हैं."

उनका कहना है कि अभी कई अन्य लोग मलबे में दबे हो सकते हैं जिन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं.

उन्होंने कहा, ''कितने लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, इसका सही अंदाज़ा नहीं है. लेकिन बिल्डर ने पुलिस को बताया है कि इमारत गिरने के समय 40 से अधिक मज़दूर काम कर रहे थे.''

मामला दर्ज

गोवा में इमारत ढ़ही

पुलिस महानिरीक्षक ओपी मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने संबंधित बिल्डर, कॉन्ट्रेक्टर और उनसे से जुड़े अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया है.

इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि निर्माणाधीन इमारत ताश के पत्तों की तरह ढ़ही जो कैनाकोना के एक व्यस्त सड़क के किनारे बन रही थी.

गोवा में इमारत ढ़ही

अग्निशमन और आपात विभाग के प्रयासों के बीच सरकार को सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा है.

मुख्यमंत्री मनोहर परिक्कर ने बताया कि, ''राहत कार्य में मदद देने के लिए दो पल्टनों को बुलाया गया है.''

गोवा में इमारत ढ़ही

मनोहर परिक्कर एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कैनाकोना के नजदीक ही मौजूद थे जब हादसे की खबर आई. हादसे की वजह से इस सरकारी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

हादसे के फौरन बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्यों में दिक्कत आई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>